2793
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। उपभोक्ताओं के हक और जागरूकता के लिए राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर विद्यालय मे क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला रसद अधिकारी हितेश जोशी ने संबोधित करते हुए बताया कि उपभोक्ताओं के हक पर जागरूकता नहीं होने से उन्हें सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है। इसीलिए विद्यार्थियों को तथा अभिभावकों को उपभोक्ता हक़ के प्रति जागरूक होना चाहिए क्योंकि उपभोक्ता की संतुष्टि भारत सरकार और राज्य सरकार की आर्थिक उन्नति निहित होती है। कट्स संस्थान के समन्वयक गौहर महमूद ने क्विज प्रतियोगिता के बारे में नियम और शर्तों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों ने विभिन्न आयामों से जुड़े हुए प्रश्नों के उत्तर और सही समय पर निर्णय प्रस्तुत किया है तथा उपभोक्ताओं के अधिकारों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी उपलब्ध हुई है जो भविष्य में जीवन की सर्वांगीण उन्नति नींव का पत्थर साबित होगी। कट्स संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी मदन गिरी गोस्वामी ने बताया कि उपभोक्ता के अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए आज की क्विज प्रतियोगिता अपने आप में रचनात्मक तथा मोटिवेशन के रूप में सिद्ध हुई तथा विद्यार्थियों ने रुचि लेकर के स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को अपनाते हुए अपना स्थान बनाया है। क्विज प्रतियोगिता में राधिका पहाड़िया, राज सुहालका तथा कमलेश अहीर ने चयनित होकर अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाया। इन चयनित विद्यार्थियों को कल जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला रसद अधिकारी हितेश जोशी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक व्याख्याता अंजना गोस्वामी एवं सहसंयोजक संघमित्रा गौतम ने संचालन करते हुए निर्णायक मंडल द्वारा प्रविष्टियां प्राप्त करके विद्यार्थियों में उपभोक्ता के अधिकारों के प्रति विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की। इस अवसर पर प्रधुम्न शर्मा, स्वाति तिवारी,अंजना गोस्वामी,अंतिमा सोनी, संघमित्रा गौतम, रीटा शर्मा, किरण सेन, सुनील माहेश्वरी, रमाकांत सोनी, ,रानु शर्मा, अतिका जोशी,अरुण चतुर्वेदी, सुनील ओला,महिमा भट्ट इत्यादि टीचर्स उपस्थित थे।