2688
views
views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। आर्य समाज द्वारा महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयन्ति के अवसर पर सात दिवसीय पूर्ण आवासीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है । आयोजित शिविर का उद्घाटन यज्ञ के साथ आचार्य कर्मवीर मेधार्थी करेगें।
शिविर आयोजक ने बताया कि आदर्श कालोनी स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मांगलिक भवन में आर्य समाज निम्बाहेडा छोटीसादडी के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार से बालिका संस्कार एवं आर्य विरांगना शिविर का शुभारंभ होगा।
आर्य समाज निम्बाहेडा की महिला प्रधान एवं शिविर प्रभारी शिखा शारदा ने बताया कि आयोजित इस शिविर में करीब 30 स्थानों से 14 वर्ष से उपर की करीब 125 बालिकाओं भाग ले रही है। शिविर में बालिकाओं को प्रशिक्षण जोधपुर की राजस्थान आर्यवीर दल से प्रशिक्षित शिक्षिकाऐं देगी। उद्घाटन समारोह आज प्रातः 10.30 बजे आचार्य कर्मवीर मेधार्थी के सानिध्य में यज्ञ के साथ के होगा।
शिविर संचालिका ललिता साहू एवं प्रिति चेजारा ने बताया कि 25 से 31 दिसम्बर तक चलने वाला यह शिविर पूर्णतया आवासीय है। शिविर दिनचर्या के अनुसार बालिकाओं को कई प्रकार का शारीरिक एवं मानसिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके तहत बालिकाएँ प्रातः 5 से रात्रि 9 बजे तक व्यस्त दिनचर्या का पालनकर प्रशिक्षण प्राप्त करेगी। शिवीर में आर्य जगत की जानी मानी हस्तियों का सानिध्य प्राप्त होगा।
शिविर के लिए नगर की विभिन्न संस्थाओं एवं समाजों से सहयोग प्राप्त हो रहा है। शिविर में करीब 50 महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता रात दिन सेवाये देंगे।