4158
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। एनएसयूआई जिला प्रतिनिधि संजय राव ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में सैगवा स्थित प्रमोद सिसोदिया के कार्यालय पर एनएसयूआई के प्रदेश कमेटी में नवनियुक्त पदाधिकारी का एनएसयूआई का ऊपरना व माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। चित्तौड़ के नव पदाधिकारी एनएसयूआई प्रदेश महासचिव संजय सेन प्रदेश सचिव ललित रेगर प्रदेश सह सचिव खुमेंद्र गुर्जर तीनों का माला पहनाकर कांग्रेस के प्रमोद सिसोदिया ने स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव संजय सेन ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व में जो विश्वास जताया है उस पर पूरी तरह से खरा उतर के सभी साथ मिलकर प्रदेश और जिले में संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर एनएसयूआई जिला प्रतिनिधि संजय राव ने बताया की यहां मौजूद एनएसयूआई के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नितिन वर्मा दिनेश चंद्र गुर्जर दीपक सिंह राठौड़ अल्पेश गोस्वामी गोटू अली अविनाश आचार्य अनीश अटवाल नारायण पुरोहित रोनी खटीक रजा शेख नरेंद्र चौधरी मनीष सुथार आदि सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।