3318
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। आदिवासी क्षेत्र में सेवा और सहयोग की भावना को लेकर कार्य करने वाली शहर की संस्था रॉयल ग्रुप सेवा संस्थान के वस्त्रदान अभियान के तहत, भामाशाह राजेंद्र जैन ने अपने व अपनी पौत्री प्रिशा के जन्मदिवस,आदिवासीअंचल क्षेत्र के गांव उम्मेदपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 1से 8वी तक के विद्यार्थियों को 101 ऊनी वस्त्र व बिस्किट वितरण कर जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य हीरालाल शर्मा ने व अध्यापिका प्रियंका जैन ने ग्रुप के सभी सदस्यों दीपक राव मराठा, लोकेश जायसवाल,राकेश गायरी,अशफाक खान,लोकेश रेगर, हरिओम सोलंकी का अभिवादन किया। साथ ही अध्यापक मोहन मीणा,संतोष निनामा,गिरीश भंवर,संजीव कटारा, नवीन रेगर स्टाफ मौजूद थे।