views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भदेसर थाने में दर्ज प्रकरण के मामले में पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ ही मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेज कर उच्च अधिकारियों से जांच करवाने की मांग की है। पुलिस महानिदेशक उदयपुर एवं पुलिस महानिदेशक डीजीपी जयपुर के साथ ही सीएमओ व पीएमओ कार्यकाल डाक से ज्ञापन भेजे हैं। इसमें आरोप लगाया कि भदेसर थाना इलाके में आने वाले बानसेन गांव में 6 सितंबर को पुलिस पुलिस संरक्षण में 12 से 15 लोगों को दिन दहाड़े साईकिल की दुकान पर लूट की है। यहां दुकान पर लाखों रुपए का सामान, जिसमें मारुति वैन एवं साईकिलो का सामान आदि परिवारजनों के साथ मारपीट कर लूट कर के गए थे। लेकिन सभी उच्च अधिकारी से लिखित पत्र के माध्यम से लूट जैसा मामला दर्ज नहीं हुआ। बाद में प्रार्थी नारायण लाल लढ्ढा ने न्यायालय की शरण लेकर मामला दर्ज करवाया। वहीं दर्ज एफआईआर पर पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की। पत्र में आरोप लगाया कि आर्थिक धन बल एवं राजनीतिक कारण से पुलिस थाना भदेसर में मामला दर्ज नहीं हुआ। चार माह के समय के अन्तराल के बाद भी अपराधियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। प्रार्थी विगत 4 माह से बेरोजगार बैठा हैं। अपराधी के खिलाफ को कार्यवाही नहीं हुई है। राजनीतिक शरण लेकर प्रशासन पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे है कि मामले में किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो। पत्र में यह भी बताया कि आरोपितों ने पुलिस थाना भदेसर में झूठे प्रकरण दर्ज करवा कर दबाव बनाया जा रहा है कि कोई कार्यवाही नहीं। प्रार्थी ने पत्र में मांग की है कि इस प्रकरण में अनुसंधान बदल कर उच्च अधिकारियों से करवाया जाए।