1701
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। ब्लॉक डूंगला के शिक्षकों के सामाजिक सरोकार के तहत सर्दी की वर्दी अभियान के तहत् स्वतंत्रता सेनानी नन्द कुमार त्रिवेदी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डूंगला की व्याख्याता पूजा जैन ने बच्चों को सर्दी की वर्दी भेंट की। जानकारी में एग्रीकल्चर के व्याख्याता माधु सिंह ने बताया कि प्रति वर्ष ऊनि वस्त्रों का वितरण करने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुएं इस वर्ष भी बच्चों को सर्दी की वर्दी भेंट की । इस पहल पर प्रधानाचार्य हसीना रंगरेज ने पूजा जैन का ऊपरना पहनाकर अभिनंदन किया। इस मोके पर विद्यालय स्टाफ , शिक्षिका सहित परिजन उपस्थित रहे।