views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगर के हिंदू धर्मशाला में श्री बाल बजरंग व्यायाम शाला की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी महाशिवरात्रि पर्व को भव्य रूप से मनाने के लिए चर्चा की गई। बैठक में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस बार महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में शोभायात्रा की रूपरेखा और तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। सदस्यों ने आयोजन को यादगार और ऐतिहासिक बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं बनाईं। शोभायात्रा में झांकियों, भजन मंडलियों और धार्मिक प्रस्तुतियों को शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया। सभी ने महाशिवरात्रि पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने और नगरवासियों के सहयोग से शोभायात्रा को सफल बनाने की अपील की। बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए अपनी जिम्मेदारियों का निर्धारण किया। बैठक में मनीष कुमावत, वैभव माली, मोहित पुरवइया, देवेंद्र रेगर, चित्रांशी शर्मा, शुभम प्रजापत, मोहित माली, लक्की बलाई, अमन माली, लक्की तेली, दीपक टेलर, चेतन शर्मा, चीकू माली, हर्ष तेली, सारांश चौबे, पीनू तंबोली, बाबू माली सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।