views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगर के गोमाना दरवाजा बाहर स्थित विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को अर्द्ध वार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिका का अभिभावक द्वारा अवलोकन कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था प्रधान दिनेश वैष्णव ने बताया कि कार्यक्रम में उच्च माध्यमिक स्तर के 80 अभिभावकों, बालिका भाग के 65 अभिभावकों तथा प्राथमिक स्तर के 48 अभिभावकों ने विद्यालय में आकर अपने बच्चों की उत्तरपुस्तिका का अवलोकन किया। कार्यक्रम के दौरान राजमात अहिल्या बाई होलकर के जीवन परिचय पर आधारित एक विशेष अभिभावक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। गोष्ठी में राजमात अहिल्या बाई होलकर के समाज सेवा, मंदिरों के निर्माण, और उनके योगदान का विस्तार से वर्णन किया गया। अभिभावकों को बताया गया कि किस प्रकार अहिल्या बाई होलकर ने समाज की रक्षा और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
