3213
views
views

सीधा सवाल। कपासन। नियमितीकरण की मांग को लेकर राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक के बैनर तले प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण जसरापुर के नेतृत्व में तीन जनवरी को शहीद स्मारक जयपुर में महापड़ाव होगा।कपासन ब्लॉक अध्यक्ष भैरू लाल भील ने बताया की तीन जनवरी को राजस्थान के 23 हजार 739 पंचायत शिक्षक, विद्यालय सहायक शहीद स्मारक पर अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर जयपुर पहुचेगे, सरकार ने नियमितीकरण का जो वादा किया था सरकार को अपना वादा याद दिलाने ओर उसे पुरा करने हेतु पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक शहीद स्मारक पर जुटेंगे।पिछली सरकारों ने बारी बारी से शौषण किया है ओर 18 वर्षों से हर बार नाम बदलकर सरकार ने छल किया हैं।हमारे 75 प्रतिशत साथी 45 से 58 के बीच हैं।जो उम्र दराज हो चुके है,लेकिन सरकार ने अभी तक सुध नही ली हैं।यह धरना नियमितीकरण की मांग को लेकर दिया जा रहा हैं। जिसमें कपासन ब्लॉक के पंचायत शिक्षक, विद्यालय सहायक भाग लेगे।