1638
views
views
चित्तौड़गढ़ निंबाहेड़ा नीमच व प्रतापगढ़ जिले से धाकड़ समाज की 32 टीमें लेगी भाग

सीधा सवाल। निम्बाहेडा। बजरंग क्रिकेट क्लब जमालखेड़ा नरसिंहगढ़ द्वारा आयोजित धाकड़ समाज की 13 दिवसीय पांचवी टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 1 जनवरी 2025 से शुरू होगी कमेटी के लोकेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पांचवी टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़ निंबाहेड़ा नीमच व प्रतापगढ़ जिले से धाकड़ समाज की 32 टीमें भाग लेगी गोविंद धाकड़ जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं स्कूल ग्राउंड जमाल खेड़ा पर प्रतियोगिता में प्रतिदिन 3 मैच खेले जाएंगे 1 जनवरी को प्रातः 9.30 बजे उद्घाटन समारोह होगा जिसमें मुख्य अतिथि शिवनारायण धाकड़ ,जिला अध्यक्ष धाकड़ युवा संघ चित्तौड़गढ़ रमेश धाकड़ सरपंच ग्राम पंचायत डोरिया, दशरथ धाकड़ सरपंच ग्राम पंचायत बडोली माधोसिंह ,सुरेश धाकड़ आबकारी सीआई होंगे पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पुष्कर धाकड़ ,दिनेश पटेल ,निर्भय राम धाकड़ ,रामपाल धाकड़ निर्मल धाकड़, निलेश धाकड़ ,मनीष धाकड़ ,दशरथ धाकड़, देवेंद्र मनीष, कुंदन ,अर्जुन धाकड़ ,कमल, लोकेश, शानू ,गोपाल ,सत्यनारायण, सहित कमेटी के सभी सदस्य पूरी तैयारी में लगे हुए हैं।