2352
views
views
धौलपुर में आयोजित हुई प्रतियोगिता में कबड्डी व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में रहे विजेता

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। 35 वीं राज्यस्तरीय शिक्षक खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता धौलपुर में आयोजित हुई। इसमें जिला स्तर से चयनित शिक्षकों ने अलग अलग प्रतियोगिता में भाग लेते हुए राज्यस्तर पर विजयी रह कर चित्तौड़गढ़ जिले का परचम फ़हराया। जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला खेल विभाग प्रभारी जगदीश चंद्र खटीक ने बताया कि विगत दिनों में तहसील स्तरीय व फिर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी शिक्षकों का चयन कर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में टीमें भेजी गई। जहां एकभिनय में राउमावी भदेसर के व्याख्याता भंवर लाल शर्मा विजेता, कल्याणपुरा भोपालसागर के शिक्षक गोविंद प्रसाद सुगम संगीत में विजेता, राउमावि भदेसर के ही व्याख्याता घीसा लाल मेघवाल विचित्र वेशभूषा में उपविजेता एवं समूहगान में शिक्षक क्रमश : पीपलवास से अनिल कुमार दाधीच, लेसवा से जगन्नाथ जाट, अमरपुरा से पुष्कर शर्मा, गडरियों की ढाणी से उमेश चाष्टा, भदेसर से भगवत सिंह शक्तावत
व कृष्णप्रसाद मेनारिया उपविजेता रहे। इसी तरह कबड्डी प्रतियोगिता में राउमावि पांडोली स्टेशन से शिक्षक बजरंग लाल वर्मा के नेतृत्व में दौलतपुरा से हीरा लाल जाट, कटेरा से जितेंद्र शर्मा, बाघपुरा से रवि गवारिया, मानसिहजी का खेड़ा से रिछपाल चौधरी, कोदीयाखेड़ी से देवीलाल शर्मा , फ़लोदडा से अजीत सिंह, अंबाकुडी से ऋषिकेश व सुखपुरा से चंद्रप्रकाश उपविजेता रहे।
जिले से राज्यस्तर पर एक साथ कई प्रतियोगिताओं में विजेता व उपविजेता रहने पर जिले भर के शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया वही विजेताओं को शिक्षा विभाग की ओर से बधाई देते हुए सराहना की गई।