14616
views
views

सीधा सवाल। कानोड। नगर पालिका क्षेत्र स्थित नृसिंह वाटिका में चौबीसा समाज की खेलकूद प्रतियोगिता के निमित्त बैठक आयोजित की गई। चौबीसा समाज के सचिव भूपेंद्र जोशी ने बताया कि 4 जनवरी से मेवाड चौबीसा समाज की वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें भीण्डर, कानोड, नीमडी ,चारदीया ,खेरोदा, बांसी ,बोहेडा, हमेरपुरा, सेठवाना, बांसडा सहित आस- पास के गांव के समाजजन भाग ले सकेंगे। जोशी ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता के लिए समाज के शारीरिक शिक्षक महेन्द्र जोशी ,दिनेश व्यास, लीला शंकर, विजय प्रकाश, कैलाश पुरोहित को जिम्मेदारी दी गई। भोजन व्यवस्था के लिए शिव नारायण पुरोहित, भूपेंद्र जोशी, मनिष उपाध्याय, दीपक व्यास को प्रभार सौंपा गया। पूरी व्यवस्था ठीक से संचालित हो इसलिए समाज के प्रत्येक युवा की सहभागिता तय की गई। खेलकूद प्रतियोगिता के साथ रात्रिकालीन सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा जिसमें मंच स्तर की व्यवस्था के लिए कथाकार राजेन्द्र व्यास को प्रभारी बनाया गया। बैठक में प्रतियोगिता की नियमावली भी तय की गई।