views

सीधा सवाल। कानोड। चौबीसा समाज की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता नगर के नृसिंह वाटिका में शनिवार से आरंभ होगी। समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में प्रातः 9 बजे उद्घाटन समारोह होगा। चौबीसा समाज के सचिव भूपेंद्र जोशी ने बताया कि चौबीसा समाज की वालीबॉल प्रतियोगिता में भीण्डर, कानोड, नीमडी, चारगदिया, खेरोदा, बांसी, बोहेडा, हमेरपुरा, सेठवाना,बांसडा सहित आस- पास के गांवो के समाजजन भाग लेंगे। खेलकूद प्रतियोगिता के लिए समाज के शारीरिक शिक्षक महेन्द्र जोशी, दिनेश व्यास, लील शंकर, विजय प्रकाश, कैलाश पुरोहित, बसंत व्यास, अमित व्यास को विशेष जिम्मेदारी दी गई। प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को रात्रि में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा जिसमें कविता ,एकल नृत्य एवम सुगम संगीत की प्रतियोगिता भी होगी। शुक्रवार शाम तक संपूर्ण तैयारियो को अंतिम रूप दिया गया। आयोजन समिति द्वारा समाज के प्रत्येक परिवार व युवा को आयोजन से जोडने का विशेष प्रयास किया जा रहा है।