3801
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। थाना क्षेत्र के बरखेड़ा मोड़ के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने बरखेड़ा निवासी अनुराग पुत्र गोपाललाल पाटीदार और दौलतराम पुत्र शिवलाल पाटीदार पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों ने दोनों के मोबाइल छीन लिए और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों घायलों को तुरंत नगर के जयचंद मोहिल चिकित्सालय में भर्ती कराया। मौके पर पंचायत समिति उपप्रधान विक्रम आंजना, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश जाट, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष उपाध्याय, और पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष रुस्तम खान पठान चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों का हालचाल जाना और उनके उपचार के लिए व्यवस्था करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है।