2184
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के राणा सांगा बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की हेड ब्रांच पर लगी मशीन पर एटीएम कार्ड अटक जाने से उपभोक्ताओं को कई घंटो तक परेशानी का सामना करना पड़ा। इस संबंध में बातचीत करते हुए खाकल देव जी गली निवासी रजत वैष्णव ने बताया कि एटीएम मशीन से राय निकालने के लिए उन्होंने अपने कार्ड को मशीन में लगाया। इसके बाद प्रोसेसिंग दिखाते हुए कार्ड अटक गया, जिससे क़रीब 1 घंटे की मशक़्कत की बाद भी उनका कार्ड नहीं निकला। ना ही पैसे निकले थे जबकि मोबाइल पर रुपए कटने का मैसेज भी प्राप्त हो गया। काफ़ी देर परेशान होने के बाद उन्होंने अपने मित्र गांधीनगर निवासी दीपक राज़ोरा, गोविंद ईनानी आदि को बुलाया। इन्होंने बैंक के टोल फ्री नंबरों पर कॉल किया। साथ ही इमरजेंसी साइरन भी बजाया लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। राज़ोरा ने आस पास से इसकी जानकारी जुटाई। इस पर पता चला कि एटीएम मशीन में कई बार दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लेकिन बैंक की लापरवाही से मशीन को ठीक नहीं किया जा रहा। इसके बाद उन्हें कार्ड मशीन में ही छोड़ना पड़ा, जबकि कार्ड चोरी होने का संदेह भी है। दीपक ने बताया कि बैंक की लापरवाही से बाहर से आने वाले पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।