चित्तौड़गढ़ - आरएनटी विधि महाविद्यालय में फर्स्ट ईयर के फर्स्ट सेमेस्टर के मिड टर्म परीक्षाएं हुई आरंभ
5985
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। गांधीनगर सेक्टर नंबर 5 स्थित, आर.एन.टी. विधि महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर की मिड टर्म परीक्षाएं 8 जनवरी से प्रारंभ हुई। कॉलेज समन्वयक गौरव त्यागी एवं प्राचार्य डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय,जयपुर से संबंध आर.एन.टी. विधि महाविद्यालय के विधि प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर के मिड टर्म की परीक्षा महाविद्यालय में प्रारंभ हुई। उपाचार्य डॉ. प्रभा भाटी ने अवसर पर स्पष्ट किया कि इसी वर्ष से सेमेस्टर प्रणाली डॉ.भीमराव विधि विश्वविद्यालय,जयपुर के द्वारा शुरू की गई,जिसके तहत महाविद्यालय में मिड टर्म की परीक्षाएं प्रारंभ की गई। इस परीक्षा के मुख्य प्रभारी विधि व्याख्याता जफ्फर हुसैन वैलिम ने इस अवसर पर कहा कि यह लिखित परीक्षा दिनांक 8,9,10 जनवरी को दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है। सभी विषय के प्रैक्टिकल 11 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे l इस परीक्षा में अंक पद्धति 10 अंक लिखित परीक्षा एवं पांच अंक प्रोजेक्ट एवं पांच अंक मौखिक के और कुल अंक 20 है। मिड टर्म की परीक्षा निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए महाविद्यालय में विभिन्न व्यवस्थाएं की गई। परीक्षा से संबंधित विधि विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं को हल करने के लिए एक हेल्प डेस्क की व्यवस्था महाविद्यालय में की गई, जिसके के तहत परीक्षा से संबंधित जितनी भी समस्या है उसका हल यहां से किया गया। इस परीक्षा को विधिवत रूप से संचालित करने के लिए विधि सहायक आचार्य डॉ. प्रियंका शर्मा,डॉ. रिंकू गंगवानी,डॉ.अनिल कुमार,जमीर आलम, अमित कोहली,गजेंद्र जोशी, सोनू कुमार मेघवंशी,मेहा दाड,सोनिया राजोरा आदि ने सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजित करवाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।