views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग ने आमजन में ई-स्टाम्प के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चित्तौड़गढ़ उपपंजीयक कार्यालय में एक नवाचार कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन उप पंजीयक सुनीता सॉखला द्वारा किया गया।
उप पंजीयक सुनीता सॉखला ने बताया कि पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग ने "अपने ई-स्टाम्प सर्टिफिकेट को जानें" अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत, लोगों को ई-स्टाम्प में मौजूद सुरक्षा मानकों की जानकारी दी जा रही है। इलेक्ट्रिक क्लिप बोर्ड के माध्यम से ई-स्टाम्प की प्रामाणिकता और उसकी विशेषताओं की विस्तृत जानकारी साझा की गई। उन्होंने आम जनता को सुझाव दिया कि संपत्तियों के पंजीकरण के समय ई-स्टाम्पिंग मोबाइल ऐप का उपयोग करते हुए ई-स्टाम्प पेपर पर मौजूद 2डी बारकोड को स्कैन कर उसकी प्रामाणिकता की जांच अवश्य करें। साथ ही, ई-स्टाम्प खरीदते समय उसमें मौजूद सुरक्षा मानकों जैसे माइक्रो प्रिंट, वॉटरमार्क, टेक्स्ट थ्रेड में दिनांक व समय, 2डी बारकोड, प्रमाणपत्र संख्या, और टेक्स्ट रिबन में एसएचसीआईएल की जांच करना जरूरी है। इस अवसर पर उप पंजीयक कार्यालय से भरत मीणा, विशाल मीणा और महेन्द्र रावत उपस्थित थे। ई-स्टाम्पिंग की ओर से एरिया मैनेजर पवन रुनवाल, एसीसी स्टाम्प वेंडर पीयूष कलंत्री और विपिन शर्मा के साथ अभिवक्ता सुनील कलंत्री ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।