views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के खेड़ी आर्य नगर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में रॉयल ग्रुप सेवा संस्थान द्वारा 60 जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर और बिस्किट वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम यतींद्र पोरवाल रहे। एसडीएम ने संस्था की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था समाज और सरकार के बीच एक सेतु का कार्य कर रही है। उन्होंने इसे समाज के लिए एक बड़ी सेवा बताते हुए कहा कि हमें समाज से बहुत कुछ मिलता है, लेकिन यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम समाज को भी कुछ लौटाएं।
इस मौके पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम यतींद्र पोरवाल ने बच्चों को अपने हाथों से स्वेटर पहनाए। बच्चों से बातचीत भी की। बच्चों ने इस पहल को लेकर खुशी जताई और उनके चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को बिस्किट भी वितरित किए गए। विशिष्ट अतिथि दीपक राव मराठा ने ग्रुप के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी भामाशाहों का धन्यवाद किया। रॉयल ग्रुप के सदस्य लोकेश जायसवाल ने संस्था की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और स्कूल स्टाफ का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका रितु बाला शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विपिन कुमार पारगी, अध्यापिका निकिता शर्मा, घनश्याम गायरी, प्रीतेश शर्मा, स्कूल कमेटी अध्यक्ष भेरूलाल बैरागी, उपाध्यक्ष ताराचंद्र पाटीदार, ग्रुप के सदस्य राकेश गायरी, अशफाक खा, सिद्धार्थ नलवाया, राज कुमार गायरी, शाहिद खान, हरिओम सोलंकी, कैलाश चंद्र शर्मा, जनार्दन जायसवाल, आयुष जोशी ने स्वेटर वितरण में सहयोग किया।
