views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के कारुण्डा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति और विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के प्रशिक्षण का प्रथम दिवस सफलता पूर्वक आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रारंभिक पंचायत शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल जैन के मुख्य आतिथ्य में हुआ, जिसमें शिक्षाविद पूर्व प्रधानाचार्य परशुराम पांडिया और प्रधानाध्यापक भानू सेन की उपस्थिति रही। उद्घाटन सत्र में मनोहर लाल जैन ने एसएमसी और एसडीएमसी की शक्ति और जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इन समितियों के माध्यम से विद्यालयों का समग्र विकास संभव है और ज्ञान संपर्क पोर्टल तथा सामुदायिक भागीदारी के महत्व को रेखांकित किया। विशिष्ट अतिथि परशुराम पांडिया ने बच्चों के नामांकन और ड्रॉपआउट की समस्या पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने सभी सरकारी विद्यालयों के नामांकन के अभाव में बंद होने से बचाने और आरटीई के तहत हर बालक और बालिका को शिक्षा का अधिकार सुनिश्चित करने की आवश्यकता जताई।
प्रशिक्षण सत्र में मास्टर ट्रेनर आत्माराम पाटीदार ने आईसीटी लैब में स्मार्ट टीवी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। महेंद्र सिंह शिसोदिया के चापडोल विद्यालय में किए गए अनुकरणीय कार्यों की सराहना की गई। प्रशिक्षण में सहयोगी सुरेश चंद्र पाटीदार का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी विद्यालयों की प्रबंध समिति और विकास प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भाग लिया।
