3969
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगरपालिका क्षेत्र में आधार केंद्र को पुनः चालू कर दिया गया है, जिससे आमजन को राहत मिलेगी। कुछ समय पहले यह केंद्र बंद हो गया था, जिसके कारण आमजन को आधार पंजीकरण, अपडेट और अन्य संबंधित सेवाओं के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। पंचायत समिति स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में आधार केंद्र को लगाया गया है।
सहायक प्रोग्रामर कमलेश कुमार धाकड़ ने बताया कि अब यह आधार केंद्र न केवल नगर पालिका क्षेत्र के निवासियों के लिए, बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए भी एक सुविधाजनक सेवा केंद्र बनेगा। नागरिकों को अब आधार सेवाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे उनके समय और संसाधनों की बचत होगी।