प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त दस हजार के ईनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
4389
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के ईनामी आरोपी को छोटीसादड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी विनीत बंसल ने बताया कि 16 अक्टूबर को धोलापानी पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक किलों 320 ग्राम अफीम पकड़ी थी। साथ ही पुलिस ने मामलें में आरोपी कमलेश पुत्र राधेश्याम पाटीदार को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने जांच के दौरान रठांजना थाना क्षेत्र के निवासी बलराम पुत्र राधेश्याम पाटीदार वांछित पाया गया। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। पुलिस ने आसूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी बलराम को गिरफ्तार कर लिया।