views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ़ की टीम ने मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लहसुन की आड़ में अवैध देशी शराब की 225 पेटी परिवहन करते हुए एक पिकअप वाहन को जब्त किया है। इस दौरान वाहन चालक रामेश्वर नागर को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के नेतृत्व में जनवरी माह के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह और वृत्ताधिकारी विनय चौधरी के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने कोटा-उदयपुर हाईवे पर नाकाबंदी की। एक संदिग्ध पिकअप को रोका गया, जिसमें तलाशी के दौरान लहसुन की बोरियों के नीचे छुपाकर रखी गई 225 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रामेश्वर नागर (45), निवासी सांदियाखेड़ी, थाना चेचट, जिला कोटा (हाल निवासी खड़ा गणेश जी भीमपुरा, कोटा) के रूप में हुई है। जब्त शराब और वाहन के संबंध में मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम में थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक हिरालाल, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल बलवंत सिंह, हेमव्रत सिंह,विनोद कुमार, डुंगर सिंह, भजन लाल, शैतान सिंह, मुकेश कुमार टीम में शामिल थे।