views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। जेकेपीएल का आठवां दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच और उत्साह से भरपूर रहा। आयोजन टीम के विकास जाट ने बताया कि महाकाल ११ के बल्लेबाज लोकेश कल्याणा ने अपने बल्ले से धूम मचाते हुए महज 65 गेंदों में 182 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी में 11 चौके और 20 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। वहीं दूसरी पारी में अमन आंजना ने जेकेपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक लगाते हुए मात्र 32 गेंदों में 14 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। अमन की इस शानदार बल्लेबाजी पर दर्शकों और ग्रामवासियों ने उन्हें 5 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया। इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का खिताब लोकेश कल्याणा को मिला और उनकी टीम महाकाल ११ ने 98 रन से शानदार जीत दर्ज की। दूसरे मैच में हितेश प्रजापत ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 123 रनों की पारी खेली। वहीं, युवा गेंदबाज राकेश रावत ने शानदार गेंदबाजी कर मुकाबले का रुख पलट दिया। इस रोमांचक मैच में चेतक चैलेंजर्स ने 30 रन से जीत हासिल की और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हितेश प्रजापत को दिया गया। शुक्रवार को मैचों में तेजल सुपर डुपर बनाम सरपंच ११ और अयान ११ बनाम समीर सनराइजर्स के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी।
जलोदिया केलुखेड़ा प्रीमियर लीग को सफल बनाने में विकास जाट, दीपक, रोहन, पवन, राकेश, विजय राजपूत, गुड्डू, पप्पू और टोनी का सराहनीय योगदान रहा।