views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील शाखा, छोटी सादड़ी की बैठक बुधवार शाम दांता भैरव मंदिर परिसर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष राजमल राठौर ने की। इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त मंत्री किशोर कुमार धाभाई, जिला संरक्षक महेश शर्मा सुमन, प्रांतीय पदाधिकारी शांतिलाल जणवा और गजेंद्र शर्मा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में उपाध्यक्ष शिवनारायण धोबी ने सभी शिक्षकों से नोहर, हनुमानगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। साथ ही, शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया। बैठक में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण शीघ्र करने,
संविदा शिक्षकों, पंचायत शिक्षकों, विद्यालय सहायकों और केजीबीवी संविदा कार्मिकों को नियमित करने,लंबे समय से रिक्त चल रहे पदों को शीघ्र भरने,सभी संवर्गों की पदोन्नति प्रक्रिया को तेज़ी से पूरा करने, नॉन टीएसपी से टीएसपी क्षेत्र में शिक्षकों का समायोजन करने की मांग।
बैठक में शाखा मंत्री विकास माली, कोषाध्यक्ष राहुल मोहिल, संरक्षक प्रेमचंद मोहिल, जगदीशचंद्र शर्मा, नीरज साहू और नरेंद्र साहू सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।