views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। बीती रात गौ तस्करी की सूचना मिलने पर बजरंग दल के गौरक्षा प्रमुख नागेश माली और उनके साथी कार्यकर्ताओं ने दो दल बनाकर अवैध गौ तस्करी रोकने का प्रयास किया। मामले को लेकर गौरक्षा सह प्रमुख सतीश मीणा ने छोटीसादड़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि पुलिस को सूचित कर कार्यकर्ता अचलपुरा और कारूण्डा मोड़ से बड़ीसादड़ी की ओर रवाना हुए। बरवाड़ा देवल के पास एक पिकअप गाड़ी गायों को खाली करते हुए पाई गई। पूछताछ के दौरान गाड़ी चालक और खलासी ने गाली-गलौच की और भागने लगे। कार्यकर्ताओं ने सूचना देकर दूसरी टीम की मदद से कारूण्डा मोड़ पर गाड़ी को रोक दिया। इस बीच, पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले गई। बजरंग दल कार्यकर्ता थाना परिसर के बाहर खड़े थे, तभी नीमच की ओर से तेज रफ्तार सफेद रंग की शिफ्ट कार आई और कार्यकर्ताओं पर चढ़ाने का प्रयास किया। कार्यकर्ताओं ने जान बचाने के लिए सड़क से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाना पुलिस से मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।