1596
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में साहित्यिक समिति, हिंदी विभाग एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। साहित्यिक समिति प्रभारी शंकर मीणा ने बताया कि इस अवसर पर वाद विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. सी. एल. महावर ने हिंदी दिवस के बारे में बताया कि हिन्दी विश्व में बोली जाने वाली भाषाओं में तीसरे स्थान पर है। हिंदी हमारी मातृभाषा है, इसकी समृद्धि में हम सभी का योगदान होना चाहिए।हमारी पहचान हिंदी से जुड़ी है, इसे सहेजना और बढ़ावा देना हम सबका कर्तव्य है।प्राचार्य डॉ कूकड़ा ने परिणाम घोषित करते हुए बताया कि वाद- विवाद प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर ज्योति यादव,सुरभि कंवर चौहान एवं गौरी शर्मा रही। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः ज्योति यादव, सुरभि कंवर चौहान एवं याज्ञिनी शर्मा रही। कविता प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः निशि शर्मा, पायल खंगारोत एवं अल्का गर्ग रही।कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका डॉ. ज्योति कुमारी, जयश्री कुदाल एवं डॉ जसप्रीत कौर ने निभाई। कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्य डॉ. लोकेश जसोरिया, रेखा मेहता, रिंकी गुप्ता, श्याम सुन्दर पारीक, डॉ. प्रीतेश राणा, प्रभुलाल, वंदना शर्मा, शेर बानू, अमित एवं गोपाल आदि उपस्थित रहे।