views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। महादेव क्रिकेट क्लब, निम्बाहेड़ा द्वारा आयोजित सनातन खेल उत्सव का आगाज़ शनिवार को कॉलेज ग्राउंड में हुआ। प्रथम दिवस पर कुल आठ मैच खेले गए। इस आयोजन के मुख्य अतिथि एसडीएम विकास पंचोली और डिप्टी बद्री लाल राव ने टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ भगवान की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि विकास पंचोली ने इस अवसर पर कहा, "ऐसे आयोजन खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करते हैं और इन्हें समय-समय पर आयोजित करना चाहिए।रानीखेड़ा ने लायंस को हराकर जीत दर्ज की। ड्रीम 11 ने शानदार प्रदर्शन कर पुलिस 11 को हराया।
इलेवन स्टार ने मैच जीतकर टूर्नामेंट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। इस रोमांचक मुकाबले में महादेव ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 134 रन बनाए। जवाब में रानीखेड़ा की टीम मात्र 42 रन पर सिमट गई, और महादेव ए ने 97 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस आयोजन के दौरान प्रेस क्लब के एस.एस. बंसल, डॉ. जे.एम. जैन, बी.एम. राठी और विश्व हिंदू परिषद के मानवेन्द्र सिंह चौहान ने खिलाड़ियों से परिचय लिया।
क्लब संरक्षक महिपाल सिंह राठौर, अतुल सोनी, राजेंद्र सिंह, निशांत अग्रवाल, कमलेश सुथार, कबीर रावल, विक्रम सुथार, किशन सुथार, रत्नेश व्यास, अजय जाट, भूदीप भटनागर, कमल सुथार, आकाश पहाड़िया, मोहित परमार, विजय मीणा, ऋषि सुथार, अभिषेक केथवास, पार्थ सुथार, राहुल यादव, देवराज सिंह, राजेश चौधरी, राजेश पारीक, गोविंद मीणा, आकाश रावल और ईश्वर डांगी ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
आयोजन के पहले दिन मैदान में खिलाड़ियों और दर्शकों में उत्साह देखने लायक था।