3171
views
views

सीधा सवाल। डुंगला। बार एसोसिएशन डुंगला का प्रथम शपथ ग्रहण समारोह न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौतम कुमार दक सहकारिता एवम नागरिक उड्डियन मंत्री थे। अध्यक्षता न्यायाधिपति एवं सदस्य राज्य मानवाधिकार आयोग के रामचंद्र सिंह झाला ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान बार काउंसिल सदस्य राव रतन सिंह, अति विशिष्ट अतिथि सीजीएम चित्तौड़गढ़ संतोष कुमार बेरवा, सीजीएम पिंडवाड़ा ममता मेनारिया ,निंबाहेड़ा राजकुमार चव्हाण थे । कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों का उद्बोधन के माध्यम से अधिवक्ता महेश खारोल ने स्वागत एवं अभिनंदन किया । साथ ही बार एसोसिएशन डूंगला की विभिन्न समस्याओं के बारे में मंत्री दक को अवगत करवाया। वही एसोसिएशन के विकास की मांग के साथ बार एसोसिएशन के सदस्यों के लिए एक कॉलोनी स्थापित करने की भी मांग रखी । उद्बोधन के रूप में बार काउंसिल सदस्य राव रतन सिंह ने संभाग लेवल पर उदयपुर में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग की । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय उच्च न्यायालय न्यायाधिपति एवं वर्तमान मानवाधिकार आयोग सदस्य रामचंद्र सिंह झाला ने अपने आप को स्थानीय मानते हुए इस कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का शब्दों से स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री गौतम दक ने कहा कि गरीब व्यक्ति को सही न्याय मिले इसके लिए एक वकील ही इस कार्य को पूरा कर सकता है। न्याय प्रक्रिया में एक वकील की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जिसका उदाहरण देते हुए बताया कि एक वकील के माध्यम से ही 22 जनवरी को न्यायाधीश ने जो फैसला दिया था जो 500 वर्ष पुराना सपना पूरा हुआ । अधिवक्ता चैंबर्स के लिए पूरा प्रयास करूंगा। बड़ी सादड़ी में एडीजे कोर्ट की मांग थी उसको राजस्थान सरकार ने पहले ही बजट में घोषणा कर पूरा किया । उदयपुर में हाई कोर्ट बेंच की मांग को राज्य सरकार के ध्यान में लाने का पूरा प्रयास करूंगा। इसी के साथ उच्च न्यायालय न्यायाधिपति रामचंद्र सिंह जी झाला ने बार एसोसिएशन डूंगला के नवीन पदाधिकारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक, टीडीआर गुणवंत लाल माली ,उदयपुर संभाग के सभी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सदस्य गण , जनप्रतिनिधि हनुमंन सिंह बोहेड़ा, पूर्व प्रधान मुकेश खटीक ,उप प्रधान रणजीत सिंह ,प्रधान प्रतिनिधि हीरालाल मीणा, स्थानीय न्यायालय के सभी अधिवक्ता गण एवं अधिवक्ताओं के परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। बार संगठन अध्यक्ष दुर्गेश जोशी ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।