views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मोहन नगर स्थित श्री गौतमेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रथम वर्षगांठ का भव्य आयोजन किया गया। यह समारोह पौष शुक्ल द्वादशी के पावन अवसर पर आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दिन के समय मोहन नगर और आसपास की महिलाओं ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियों से भक्तिमय वातावरण बनाया। महिलाओं के साज-बाज और भजनों की गूंज से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया। गौतमेश्वर महादेव समिति के अध्यक्ष भगवती लाल मेनारिया ने बताया कि इस अवसर पर भगवान गौतमेश्वर महादेव का रामलला के रूप में विशेष श्रृंगार किया गया। शाम को आकर्षक रोशनी के बीच श्री हनुमान जी मित्र मंडल, चित्तौड़गढ़ द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया। सुंदरकांड के दौरान भक्तों ने चौपाइयों और भजनों पर नृत्य करते हुए अपनी भक्ति प्रकट की। कार्यक्रम के अंत में श्री रामचंद्र जी की महाआरती की गई, जिसके बाद श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इनमें शिक्षाविद और पूर्व प्रधानाचार्य धर्मनारायण भारद्वाज, पर्वत सिंह राठौड़, नारायण कुमावत, रामेश्वर कुमावत, हेमराज जांगिड़, अभिषेक चाष्टा, विनोद व्यास, वीरेंद्र सिंह, गोविंद उपाध्याय, मदन सिंह सोलंकी, भगवान लाल सेन, के बी पालीवाल, दुर्गा शंकर भट्ट, पुष्पेंद्र सिंह और एडवोकेट श्याम शर्मा आदि शामिल थे।