4179
views
views

सीधा सवाल। गंगरार। शनिवार सायंकाल उपखण्ड के तुम्बडिया ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पर तुम्बडिया, धोली व चावण्डिया ग्राम के श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाजजनो ने अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के नवमनोनीत उप प्रधानमंत्री मधुसूदन शर्मा पंचारिया को माल्यार्पण कर, ऊपरना पहना व साफा बंधवाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में आयोजित अभिनन्दन समारोह के मुख्य अतिथि मधुसूदन शर्मा ने चित्तौड़गढ़ में सम्पन्न राष्ट्रीय महाअधिवेशन पर चर्चा करते हुए सामाजिक एकता व संगठनात्मक विचार व्यक्त किए। समारोह की अध्यक्षता कर रहे शंकर लाल चाष्टा ने उप प्रधानमंत्री मधुसूदन शर्मा को बधाई दे प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आयोजन के लिए समाज जनो का आभार व्यक्त किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए सुरेश शर्मा धोली ने महासभा में इस क्षेत्र के शर्मा पंचारिया को उप प्रधानमंत्री पद का दायित्व दिये जाने पर महासभा अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी का आभार जताया। अभिनन्दन समारोह का संचालन आशुतोष पंचारिया ने किया। इस अवसर पर रमेश चंद्र श्रोत्रिय, कालूलाल चाष्टा, पंडित सुरेश श्रोत्रिय, पवन श्रोत्रिय ,प्रहलाद श्रोत्रिय, सुनिल श्रोत्रिय, केशव श्रोत्रिय, पार्वती जोशी व कंचन शर्मा सभी समाजजन निवासी तुम्बडिया साथ ही मुकेश उपाध्याय निवासी चावंडिया, सहित कई समाजजनों ने नव मनोनीत उपप्रधानमंत्री शर्मा पंचारिया का स्वागत अभिनंदन कर हर्ष व्यक्त किया।