8001
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्वरूपगंज की छात्रा मंगला कुमावत ने अपनी कला का प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कक्षा 11वीं की छात्रा मंगला ने मांडना प्रतियोगिता में भाग लेकर राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मंगला कुमावत ने सबसे पहले ब्लॉक स्तर पर विजय प्राप्त की, फिर जिला और संभाग स्तर पर विजेता बनकर राज्य स्तर पर अपना स्थान सुनिश्चित किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उन्होंने उदयपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए यह उपलब्धि हासिल की। शारीरिक शिक्षक छगनलाल साहू ने बताया कि मंगला ने अपने कठिन परिश्रम और कला के प्रति समर्पण से यह मुकाम हासिल किया। राज्य स्तर पर उपविजेता बनने पर मंगला को 25 हजार रुपए का पुरस्कार भी प्रदान किया गया।