1953
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। पंचायत समिति छोटीसादड़ी की साधारण सभा की बैठक सोन को राजीव गांधी सभागार में आयोजित की जाएगी। बीडीओ दिनेश चन्द्र मेघवाल ने बताया कि बैठक पंचायत समिति की प्रधान सपना मीणा की अध्यक्षता में दोपहर 1 बजे शुरू होगी। बैठक में सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को नियत समय पर उपस्थित होने और विभागीय सूचनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में पेयजल समस्या, विद्युत आपूर्ति, शिक्षा व्यवस्था पर विचार, महात्मा गांधी नरेगा योजना 2025-26 की वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन पर सहित विभिन्न विभागों से संबंधित प्रगति और योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही आगामी विकास कार्यों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।