1386
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर खंडेश्वर महादेव मंदिर में संगीत में सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर रामलाल की महा आरती की गई । पोष माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी होने के चलते खड़ेश्वर महादेव का भी आकर्षक श्रंगार किया गया। इसके साथ ही रविवार को खंरड़ेश्वर महादेव को गुड और ढोकले का भोग धराया गया। भजनों की गंगा ग्रुप के बैनर तले आयोजित सुंदरकांड पाठ में अभिनंदन काबरा, सुमित हेड़ा, अभिषेक मूंदड़ा की टीम ने मधुर संगीत के साथ सुंदरकांड पाठ का वाचन कर एक से बढ़कर सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी । इस मौके पर खरड़ेश्वर सेवा पूजा संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष किशन सोनी, देवराज साहू, बाबूलाल मोची, हीरालाल वैष्णव, बाबूलाल पुरोहित गणेश काबरा, चंद्रेश सिंह तंवर, महेश सोनी, अशोक जोशी ,राजू भंडारी बंटी त्रिपाठी, बालमुकुंद वैष्णव सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।