1428
views
views
युवा दिवस के रूप में मनाई स्वामी विवेकानंद जयंती

सीधा सवाल। चिकारड़ा। उठो जागो और तब तक नही रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त नही हो जाये। स्वामी विवेकानंद जी के प्रेरणादाई वह जोशीला विचारों से युवाओं में जोश भरने का कार्य किया है। उक्त विचार पवन अग्रवाल ने युवा कार्यक्रम के दौरान कही । जानकारी में स्वेता सामर ने बताया गया कि नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान डूंगला मदर टेरेसा मंडल द्वारा चिकारड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में क्विज रंगोली निबंध पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले प्रतियोगियों को नेहरू युवा केंद्र की ओर से ट्राफी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बालक बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने स्वामी विवेकानंद के बारे में बताया की 12 जनवरी को जयंती आती है । इस दिन को भारत सरकार ने साल 1984 में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में घोषित किया था। भारतीय अध्यात्म और संस्कृति को वैश्विक पटल पर स्थापित करने वाले स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मनाई जाती है । । ऊर्जा और स्फूर्ति से भरे उनके विचार और संदेश युवाओं को कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित करते रहे हैं और युग युगांतर तक करते रहेंगे।
कार्यक्रम के अंत में अथितियों द्वारा बैग का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक उपस्थित थे । कार्यक्रम मैं आए अतिथियों का अनिल शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।