1407
views
views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में "अखिल भारतीय शिक्षक महासंघ दिल्ली" द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समारोह में डॉ. शोकीन वर्मा को उनके समाज सेवा और युवाओं को जागृत करने के प्रयासों के लिए "स्वामी विवेकानंद यूथ आईकॉनिक अवार्ड 2025" से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें 12 जनवरी, रविवार को दिल्ली के लाजपत भवन में दिया गया। इस अवसर पर कर्नल अमरदीप त्यागी, योगाचार्य अमित देव, डिप्टी डायरेक्टर दिल्ली पुलिस जितेंद्र मणि त्रिपाठी, डॉ. भारती आचार्य, और कैप्टन आकाश सक्सेना ने उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया।
इस सम्मान के बारे में जानकारी कार्यक्रम की संयोजक मोनिका शर्मा ने दी। डॉ. वर्मा को उनके निरंतर प्रयासों और समाज के प्रति उनके योगदान के लिए यह सम्मान प्राप्त हुआ।