views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के बरवाड़ा गुर्जर में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष रामेश्वर मीणा ने की। मुख्य अतिथि अचलपुरा सरपंच अनीता मीणा रही। विशिष्ट अतिथि कंवरलाल गुर्जर एवं हीरालाल गुर्जर मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, कहानी वाचन, और कविता पाठ कर दर्शकों का मन मोह लिया।
संस्थान प्रधान कानजी ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों, अतिथियों और विद्यालय स्टाफ का आभार प्रकट किया। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न श्रेणियों के छात्रों को सम्मानित किया गया। इनमें सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी, सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्र, और गत वर्ष सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन बालकृष्ण देखन ने किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार लौहार, किरण सेनी, चंद्रकांता तेली ने सहयोग प्रदान किया।