views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। पटवार संघ द्वारा अपनी लंबे समय से लंबित मांगों के समाधान के लिए एसडीएम और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। पटवार संघ ने अपनी मांगों के शीघ्र निस्तारण की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो राज्यव्यापी कार्य बहिष्कार करेंगे। ज्ञापन में पटवारी संघ ने गिरदावरी एप में आवश्यक संशोधन की मांग की है ताकि पटवारियों को इसका उपयोग सरलता से करने में सुविधा हो। 2023-24 की बजट घोषणा के तहत घोषित 1035 नए पटवार मंडलों की स्वीकृति अभी तक नहीं दी गई है। पटवारियों से भू-अभिलेख निरीक्षक और अन्य पदों पर पदोन्नति के लिए लंबित डीपीसी के आयोजन और 752 नव सृजित भू-अभिलेख निरीक्षक पदों की स्वीकृति से संबंधित पत्रावलियां पिछले एक वर्ष से लंबित हैं। पटवारियों के कार्यों को ऑनलाइन तरीके से संचालित करने के लिए टैबलेट, लैपटॉप और अन्य संसाधनों की मांग की गई है। नायब तहसीलदार से तहसीलदार के लिए पदोन्नति कोटा बढ़ाने की मांग की गई है।
पटवार संघ का कहना है कि उनकी मांगें काफी समय से लंबित हैं, जिससे संघ के सदस्यों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं हुआ, तो वे तहसील और उपखंड मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेंगे।