1281
views
views

सीधा सवाल। मंडफिया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडफिया (श्री सांवलिया जी) में स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस एवं कैरियर डे के रूप में मनाई गई। आरंभ में मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के छवि चित्रों पर तिलक एवं पुष्पार्पण तथा समक्ष धूप,दीप प्रज्ज्वलन किया गया। उप प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह शक्तावत ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। भारतीय वैदिक दर्शन पर स्वामी जी के अमेरिका में शिकागो भाषण से संपूर्ण विश्व में भारत की प्रतिष्ठा ऊंची हुई। स्वामी जी का ध्येय वाक्य था_"उठो,जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक मत रुको।" वे देश की युवा पीढ़ी को शक्तिमान देखना चाहते थे। उन्होंने चरित्रवान बनने,आलस्य तथा अवगुण त्यागने,समाज सेवा तथा राष्ट्रीय उत्थान का कार्य ईमानदारी से करने की सीख दी। केरियर डे पर स्थानीय विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक राहुल शर्मा ने छात्रों को भविष्य मैं क्या करें,पढ़ाई के बाद कौन-कौन से रोजगार प्राप्त करने के अवसर हैं,उसकी तैयारी कैसे करें,उस पर विस्तार से बताया। विद्यार्थियों के लिए"राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान" विषय पर निबंध प्रतियोगिता तथा कैरियर डे पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिनेश चंद बैरवा स्टाफ साथी आशीष चंडालिया,कन्हैयालाल मेघवाल,हेमलता रेगर,रवि कुमार,दीपक कुमार,राकेश कुमार,धर्मेंद्र सामोता,नारायण लाल रेगर,राहुल शर्मा,मुकेश जाट,पी.टी.आई.लाल मोहम्मद,भूपेंद्र शर्मा,बाबूलाल रेगर,प्रहलाद जाट,अनिल गुर्जर, पंचायत शिक्षक भेरूलाल लोहार,उमा दाधीच,मांगू दास वैष्णव तथा विद्यालय के विद्यार्थी छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे।