views
पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। पंचायत समिति के राजीव गांधी सभागार में सोमवार को प्रधान सपना मीणा की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की शुरुआत में विकास अधिकारी दिनेश चंद्र मेघवाल ने विगत बैठक की कार्यवाही का वाचन किया। इसके बाद प्रधान सपना मीणा ने विभिन्न विभागों की समीक्षा की और विकास योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की। बैठक में सहायक अभियंता राजकुमार कटारा ने जल जीवन मिशन के तहत क्षेत्र के कई गांवों को लाभान्वित किए जाने की जानकारी दी। कनिष्ठ अभियंता अनुराग मीणा ने विभागीय योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार चौबिसा ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। प्रधान ने सभी शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने और मिड-डे मील की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
कनिष्ठ अभियंता मुकेश मीणा ने चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति पर चर्चा की। क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रतापसिंह चुंडावत ने विभागीय योजनाओं की जानकारी साझा की।
सहायक कृषि अधिकारी राधेश्याम धोबी ने कृषि योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। विकास अधिकारी दिनेशचंद्र मेघवाल ने पंचायती राज और मनरेगा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने वर्ष 2025-26 के लिए 847 कार्यों की कार्य योजना प्रस्तुत की, जिसे सदन ने स्वीकृति दी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5670 आवास पूर्ण होने की जानकारी दी गई और शेष कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।
सहायक अभियंता हर्षल वीरवाल ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चयनित गांवों की प्रगति रिपोर्ट दी। बैठक में सरपंचों ने विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्रों की मरम्मत और शौचालय निर्माण की आवश्यकता जताई। इस पर प्रधान सपना मीणा ने संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद सदस्य दलपत कुमार मीणा, प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह मीणा, सरपंच छगन सिंह मीणा, अंबालाल मीणा, जगदीश प्रसाद मीणा, पंचायत समिति के एलडीसी आशुतोष मेनारिया, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश चन्द्र रेगर सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
