views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार किया। जिला महासचिव मोइज बोहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विस्तार में सभी पदों पर विचार-विमर्श के बाद नियुक्तियां की गई हैं। प्रवक्ता चेतन व्यास ने बताया कि जिला अध्यक्ष और महासचिव की सहमति से विभिन्न पदों पर नए सदस्यों को मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी विस्तार में नियुक्तियां उपाध्यक्ष पद पर दिलीप बक्षी (निंबाहेड़ा), राजेंद्र मोगरा (डूंगला), अरविंद गर्ग (भोपाल सागर), सत्यनारायण व्यास (कपासन),महावीर नामधराणी (बस्सी), नवरतन जीनगर (राशमी),शैलेंद्र जैन (भदेसर), जिला सचिव पद पर सुरेश आचार्य (भादसोड़ा),मोहनदास बैरागी (सेठवान),राकेश पहाड़िया (निंबाहेड़ा), रतन हंसराज (बस्सी), महेश पलोड़ (कपासन), कमलेश आचार्य (राशमी), जिला सहसचिव पद परअनिल शर्मा (बिनोता), बालमुकुंद राठी (निंबाहेड़ा), मनीष भाटी (डूंगला), आशीष नुवाल (बस्सी)नंदलाल तेली (आकोला),लघु लोहार (कपासन), घनश्याम शर्मा (राशमी), जिला कोषाध्यक्ष
विनोद शर्मा (चित्तौड़गढ़),जिला कार्यकारिणी सदस्य में
मनोज कुमावत (बिनोता), श्याम सुंदर बक्शी, रजनीश आमेटा (निंबाहेड़ा), घनश्याम बारेगामा, अंकित वैष्णव, शंभू लाल रेगर, कुणाल उपाध्याय (कपासन), शंभू लाल आचार्य, रतनलाल (राशमी), जगदीश पाराशर (पहुना)
विशेष आमंत्रित सदस्य में भागीरथ चंदेल (कपासन),
जिला प्रवक्ता चेतन व्यास को बनाया गया।
जिलाध्यक्ष अग्रवाल ने बधाई देते हुए कहा कि संगठन को और सशक्त बनाने के लिए उपखंड स्तर पर नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। जल्द ही जिला सम्मेलन और कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि पत्रकारों के कार्ड का नवीनीकरण निशुल्क किया जाएगा। संगठन टोल और आवास भूखंड से जुड़े मुद्दों पर भी काम करेगा। इसके अलावा, पत्रकारों के एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पर भी चर्चा कर ठोस कदम उठाए जाएंगे।