views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के बिजयपुर थाना क्षेत्र में शनिवार रात हुवे हादसे में एक और घायल की मौत हो गई। इसके साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। पुलिस ने सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। सहायक पुलिस उप निरीक्षक प्रेमगिरी गोस्वामी ने बताया कि रविवार की रात को गोदी बांध की पाल पर चढ़ाई के दौरान मोड पर संतुलन खो जाने के कारण पिकअप पलट गई थी। इस हादसे में बिहार के सिहोर निवासी कैलाशचन्द्र मांझी और सीतामढ़ी निवासी प्रकाश चन्द्र मांझी की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हादसे में अवशेष साहनी, अनुज साहनी, विलास मांझी, मनोज सादा, तेहतर कुमार मांझी घायल हो गए थे। सभी घायलों को बस्सी उपजिला स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया। यहां उपचार के दौरान सोमवार को विलास मांझी ने भी दम तोड़ दिया। जानकारी में सामने आय कि पिकअप में सवार सभी लोग गोदी बांध के मछली ठेकेदार के अधीन काम करते थे। यह अभी श्रमिक आपस में रिश्तेदार भी है। हादसे के बाद पुलिस ने रविवार शाम दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवा दिया था। वहीं सोमवार को विलास मांझी के भी शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया था। जानकारी के अनुसार मछली पकड़ने के लिए बिहार से 15 मजदूर लाये थे, जो कार्य स्थल पर जा रहे थे। इसी दौरान चढ़ाई पर पुलिया के समीप पिकअप पलट गई थी।