6132
views
views
26 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम के लिए लिए अहम निर्णय

सीधा सवाल। डूंगला। नाथ संप्रदाय की एक बैठक का आयोजन एल्बम माता स्थित गोरखनाथ जी आश्रम में समाज जनों के सानिध्य में रखी गई। जानकारी में नाथ समाज के जिला अध्यक्ष उदयनाथ द्वारा बताया गया कि उपस्थित अतिथि समाज जनों ने गोरखनाथ आश्रम में भगवा ध्वजारोहण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। इससे पूर्व अतिथियों का डीजे के साथ आगमन करवाया गया वही भगवा साफा ऊपर ना पहना कर स्वागत सत्कार किया गया। स्वागत की कड़ी मैं समाज जनों द्वारा आए अतिथियों का सम्मान पूर्वक बैठक स्थान तक लाते हुए बैठक में सम्मिलित किया। बैठक में कई निर्णय लिए गए जिसमें विशेष रूप से समाज उत्थान के साथ 26 जनवरी को आयोजित सत्संग प्रोग्राम को लेकर मंत्रणा की गई । वही समाज में कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा बनाई गई। निर्माण कार्य को लेकर चर्चा करते हुए बताया गया कि मंत्री गौतम दक द्वारा 5 लाख का बजट जो स्वीकृत किया गया है वह समाज की धर्मशाला बरामदा निर्माण के संबंध में दिया गया था उसको लेकर समाज जनों ने अपने-अपने विचार प्रकट करते हुए चर्चा की गई। बैठक में ही चित्तौड़गढ़ में छात्रावास निर्माण को लेकर भी समाज जनों ने एक स्वर में प्रस्ताव पारित किया । तथा बताया कि जिला मुख्यालय पर भी समाज का छात्रावास होना चाहिए। बैठक में 26 जनवरी को आयोजित सत्संग कार्यक्रम में व्यवस्थाओं को लेकर भी मंथन हुआ। जिसमें समाज जनों को कार्य का विभाजन करते हुए कार्य सौंपे गए ,जिस पर समाज जनों ने मोहर लगाई। वही कार्यक्रम में गोरख सेना फोर्स के जिला अध्यक्ष जितेंद्र नाथ योगी को आयोजित कार्यक्रम में गोरख शर्मा कमांडो फोर्स लगाने का जुम्मा दिया गया जो सुरक्षा के साथ व्यवस्था की कमान संभालेंगे । बाहर से आए अतिथियों का स्थानीय समाज द्वारा स्वागत सम्मान करते हुए अल्पाहार की व्यवस्था की गई। इस मौके पर बाहर से आए नाथ समाज के रोलिया सरपंच रतन नाथ, दरियावनाथ शक्ति पीठ के महंत लालनाथ योगी, खेड़ी चौखला अध्यक्ष लक्ष्मण नाथ चरलिया, राजस्थान जिला नाथ समाज महामंत्री नारायण नाथ योगी चंदेरिया के साथ राजस्थान के भीलवाड़ा प्रतापगढ़ चित्तौड़गढ़ उदयपुर के साथ मध्य प्रदेश के सैकड़ो की संख्या में समाज जन उपस्थित थे।