4074
views
views

सीधा सवाल। कपासन। मकर संक्रान्ति पर्व पर वितरित किये ऊनी वस्त्र व तल्ली के लड्डूओ का वितरण किया गया।परिषद के अध्यक्ष कमल दाधीच ने बताया कि परिषद द्वारा गोद लिए गए ग्राम करुकड़िया मे मकर संक्रांति पर्व पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम नारायण शर्मा अध्यक्ष पेंशनर समाज रहे।अध्यक्षता धमाना ग्राम पंचायत के सरपंच विष्णु शंकर हैडा द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि भामाशाह पुखराज जैन रहे।इस अवसर पर पुखराज जैन ने जरूरत मंद 70 परिवारों मे कंबल वितरित किये गए।परिषद द्वारा 150 परिवार में तल्ली के लड्डू एवं 50 विद्यार्थियों को स्वेटर मोजे व गेंद वितरित की गई।इस कार्यक्रम मे प्रभु लाल टेलर, गोपाल लाल सुथार,मांगी लाल बंजारा, मनीष व्यास, मीनाक्षी शर्मा, राजेंद्र काबरा, मूलचंद कुमावत का सहयोग रहा। सचिव नंद लाल बोहरा ने आभार व्यक्त किया।