1722
views
views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। मकर सक्रांति पर्व पर श्रमिक भाइयों बहनों को भोजन पेकेट सहित विभिन्न सामग्री वितरित किए गए। नगर की प्रमुख श्री मातेश्वरी मानव सेवा संस्थान द्वारा विगत 7 वर्षो से सेवा प्रकल्पों के माध्यम से प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के महापर्व व प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत के शुभ अवसर पर मंगलवार को विवेकानंद सर्किल निंबाहेड़ा पर मानव सेवा के पुनीत संकल्प के तहत सुबह 9 बजे उपस्थित सैकड़ो श्रमिक भाइयों बहनों को तिल के लड्डू , भोजन पेकेट ,राशन सामग्री,कंबल व पैरो मै पहनने के लिए जूते चप्पल वितरित किये गए। संस्थान के प्रवक्ता दिनेश पहाड़िया ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व विधायक अशोक नवलखा पूर्व मंडल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ जे.एम.जैन की उपस्थिती मै लगभग 400 श्रमिक भाइयों बहनों को तिल के लड्डू,कंबल व भोजन सामग्री व पैरों में पहनने के लिए जूते चप्पल प्रदान करके की। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष पुष्कर सोनी उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र आगार सचिव सोहनलाल कुमावत कोषाध्यक्ष रामसहाय काबरा संरक्षक कैलाश चंद्र शर्मा,गोपाल लाल मोरवाल , शिव प्रकाश पलोड़, आशाराम सेन, सत्यनारायण शारदा मंत्री अरविन्द राठी,रमेश भराड़िया, अनिल सिरोहिया,अंकित जैन समाजसेवी महेश धुत, अनुराग अग्रवाल,गुणवंत शर्मा,दीपक अग्रवाल, दीपक तोषनीवाल,विकास सोनी, नारायण प्रजापत,मधुदेवी काबरा, माधवी सोनी , कर्नल सोनी, दिनेश बैरागी, ओमप्रकाश जिनगर,अंकित लखारा,वैभव सोनी व कई गणमान्य जन उपस्थित थे! कार्यक्रम के पश्चात रामद्वारा वाली गौशाला में गौसेवा भी की गई। कड़ाके की हाड़ कपाती सर्द हवाओं के चलते विभिन्न प्रकार की सामग्री पाकर उपस्थित सभी श्रमिकों के चेहरे खिल उठे और उपस्थित सभी सदस्यों को आशीर्वाद प्रदान कर प्रसन्नता प्रकट की।