1701
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 2025 पूर्व तैयारी बैठक का आयोजन पंडित दीनदयाल सभागार में उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक की अध्यक्षता मे हुआ। बैठक में मुख्यालय पर संचालित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं सभी विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे समारोह की मेहमान नवाजी कर रहे स्वतंत्रता सेनानी नंदकुमार त्रिवेदी उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या ने उपखंड अधिकारी ईश्वर लाल खटीक से समारोह के संबंध में चर्चा की एवं समारोह की भव्यता के लिए उपस्थित अधिकारियों से सुझाव लिए इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह नवनिर्मित खेल स्टेडियम में आयोजित होगा। जिसमें प्रातः 9:00 बजे उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। जल,बिजली,यातायात सुरक्षा बैठक व्यवस्था कार्यक्रम संचालन व्यवस्था आदि की जिम्मेदारी संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष को सौंप गई सभी विभाग के विभागाध्यक्ष अपनी अपनी जिम्मेदारी निर्वाह करेंगे।