14112
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। द प्रोगेसिव नेशन के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ निवासी अंकित जैन की 7 वर्षीय बेटी मोरवी जैन एवं यामिनी बोहरा ने कैंसर पीड़ितों के लिए केश दान कर अनूठी मिसाल पेश की। इन बालों को कैंसर पीड़ितों की विग बनाने के लिए दान किए गए। ये केश मुम्बई की एक संस्था के माध्यम से जरूरतमंद तक पहुंचेंगे। यह केश दान उन्होंने एन. जी. ओ में पूर्व में हुए केश दान से प्रेरित हो कर उन्होंने अपने बालों का दान करने का निश्चय किया। संस्था के अनुसार अभी तक 15 जनों के हेयर डोनेशन हो चुके है और एक कैंसर पीड़िता को निःशुल्क विग भी उपलब्ध कराई गई है।