views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के जलोदिया केलुखेड़ा में आयोजित आयोजित जेकेपीएल 2 के फाइनल मुकाबले में महाकाल 11 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 65 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के विकास जाट ने बताया कि प्रतियोगिता में जीत के साथ महाकाल 11 को एक लाख रुपये का चेक और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, जबकि उपविजेता राजस्थान रॉयल्स को 51 हजार रुपये का चेक और ट्रॉफी प्रदान की गई। फाइनल मुकाबले के "मैन ऑफ द मैच" का खिताब अभिषेक सोनगरा को दिया गया। वहीं, पूरी सीरीज के "मैन ऑफ द सीरीज" का खिताब मनोहर कुमावत ने अपने नाम किया। बेस्ट बैट्समैन के तौर पर लोकेश कल्याणा और बेस्ट बॉलर के रूप में अभिषेक जाट को सम्मानित किया गया। विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 2500 रुपये और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को 1100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। फाइनल मुकाबले में हजारों दर्शकों ने जोश और उत्साह के साथ मैच का आनंद लिया। आयोजन के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए नाश्ते की व्यवस्था नीतेश कुमावत द्वारा की गई। जेकेपीएल 2 प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विकास जाट, दीपक, रोहन, विकास, पवन टोनी, संदीप, पप्पू, विजय, राकेश, और राहुल का सराहनीय योगदान रहा।