views

सीधा सवाल। प्रतापगढ़। जिले में शीतलहर और ठंड का प्रकोप जारी रहने के कारण, जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में अवकाश की अवधि बढ़ा दी है। अब कक्षा पूर्व-प्राथमिक से कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए 16 और 17 जनवरी को भी अवकाश घोषित किया गया है।
यह निर्णय जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया द्वारा लिया गया है। इससे पहले, 14 और 15 जनवरी को अवकाश की घोषणा की गई थी, लेकिन शीतलहर के लगातार प्रभाव को देखते हुए इसे दो और दिनों के लिए बढ़ाया गया है। हालांकि, यह अवकाश केवल छात्रों के लिए लागू होगा। सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों का स्टाफ निर्धारित समयानुसार कार्य करता रहेगा। जिला प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी विद्यालय संस्था कक्षा पूर्व-प्राथमिक से कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए संचालन नहीं करेगा। यदि किसी विद्यालय द्वारा इन निर्देशों का उल्लंघन किया जाता है, तो संबंधित संस्था प्रधान के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी।