2877
views
views

सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र के निकट गाव सिंहपुर में लगातार नौ वर्षों से चली आ रही क्रिकेट प्रतियोगिता सिंहपुर प्रीमियर लीग का उद्घाटन समारोह 17 जनवरी को दशहरा ग्राउंड सिंहपुर में किया जाएगा।सिंहपुर उप सरपंच नारू जाट ने बताया कि यह क्रिकेट प्रतियोगिता लेदर बॉल से खेली जाती हैं।जिसमें सिंहपुर की सात टीमें व एक टीम मोनोमार्क कंपनी की खेलती हैं।उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन तथा कपासन के पूर्व विधायक बद्री लाल जाट, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश पाराशर,भजन सम्राट गोकुल शर्मा, सिंहपुर जी एस एस के अध्यक्ष कुलदीप जाट होंगे।सिंहपुर प्रीमियर लीग कमेटी के अध्यक्ष अजय राज जायसवाल ने बताया कि आयोजन में सिंहपुर गांव के पास स्थित तीनों फैक्ट्रीया गेफिल, जुबिलेंट एवं मोनोमार्क के साथ ही गांव के भामाशाहों का बहुत ही बड़ा योगदान हैं।ग्राम पंचायत सिंहपुर के सरपंच अंकित राव ने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 8 दिन तक चलेगा एवं समापन समारोह 24 जनवरी को किया जाएगा। प्रतियोगिता के उद्घाटन के पश्चात पहला मैच मोनोमार्क क्लब वर्सेस किंग्स क्लब के बीच प्रातः दस बजे दशहरा ग्राउंड सिंहपुर पर खेला जाएगा।