1512
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। गुरुवार को पोषण अभियान के तहत ब्लॉक अभिसरण समिति की त्रैमासिक बैठक उपखंड अधिकारी यतींद्र पोरवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें जल स्वच्छता, आंगनबाड़ी केंद्रों पर शाला पूर्व शिक्षा, टीकाकरण, प्रसव पूर्व जांच, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, पोषण और पोषण ट्रैकर से संबंधित पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया।
बैठक में सीडीपीओ करण सिंह डामोर, तहसीलदार राजकुमार सारेल, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी मुकेश मोहिल, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार बेरवा, शुपालन विभाग से डॉक्टर सांवरमल पचायत समिति विकास अधिकारी दिनेश मेघवाल, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल सोनवा, सांख्यिकी विभाग से बीरबल मीणा पोषण अभियान के ब्लॉक समन्वयक सुरेश मेघवाल आदि अधिकारी और विभाग प्रमुख मौजूद थे।
बैठक में पोषण अभियान की प्रगति का मूल्यांकन किया गया और आगामी कार्य योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।